लखनऊ, नवम्बर 13 -- सी डिवीजन लखनऊ, संवाददाता। 21वीं बाबू बनारसी दास क्रिकेट सी डिवीजन के मुकाबलों में गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब, गुरुमान क्रिकेट अकादमी, फॉरेंसिस क्रिकेट क्लब, लखनऊ क्रिकेट अकादमी, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, यूथ क्रिकेट क्लब, एसडीएस क्रिकेट अकादमी, आरबीएन ग्लोबल क्रिकेट क्लब, केवाई स्पोर्ट्स क्लब, नकवी स्पोर्टि्ंग, स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक प्राप्त किये। स्पोर्ट्स कॉलेज ने ब्राइटवे को 309 रन से रौंदा। प्रिंस ने शतकीय पारी खेली। सिंड्रा क्रिकेट क्लब पर खेले गए मैच में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब ने क्रिएटिव क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हरा दिया। क्रिएटिव के 119 रनों के जवाब में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्पोर्ट्स क्लब ने छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। प्रथम गुप्...