लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रगतिशील भारती फाउंडेशन की देखरेख में "लखनऊ स्कूल गेम्स की शुरुआत मंगलवार से होगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष व गेम्स संयोजक अनुज कुमार तिवारी के अनुसार चौक स्टेडियम पर दोपहर में होने वाले उद्घाटन अवसर पर अर्जुन अवॉर्डी इंटरनेशनल एथलीट गुलाब चंद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख अखिलेश, क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद पांडेय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मुक्केबाज गोविंद कुमार साहनी मौजूद रहेंगे। सात दिसंबर चलने वाले इन गेम्स में एक हजार से अधिक बच्चों की इंट्री आ चुकी है। पहले दिन चौक स्टेडियम में कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल की स्पर्धाएं होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...