लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व मुख्य कोच सेड्रिक डिसूजा यूपी के खिलाड़ियों को हॉकी के गुर सिखाएंगे। हॉकी इंडिया लीग की फ्रेंचाइजी यूपी रूद्रा के कोचिंग सेटअप का हिस्सा सेड्रिक लखनऊ और वाराणसी में तीन-तीन दिन कैंप करेंगे। वह यहां पर हॉकी की बारीकियां बताने के साथ यूपी रुद्रा के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज भी करेंगे। हॉकी यूपी के अध्यक्ष डॉ आरपी सिंह ने बताया कि उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को प्रशिक्षित किया है और उनके पास खासा अनुभव है। सेड्रिक डिसूजा ऑस्ट्रिया की राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षक भी रहे और वर्तमान समय में जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। वह 26 से 28 जून तक गोमती नगर स्थित मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में बच्चों को हॉकी सिखाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...