लखनऊ, नवम्बर 26 -- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गत चैंपियन मुंबई ने किया जीत से आगाज लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच अजिंक्य रहाणे (33 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्कों की मदद से 62) की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत से आगाज किया। स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई टीम ने रेलवे को आसानी से सात विकेट से पराजित किया। इकाना स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए मैच में रेलवे के 159 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टास जीतकर रेलवे को बल्लेबाजी का मौका दिय। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 रन के योग पर दो विकेट गिरे गये। इसके बाद रेलवे के बल्लेबाजों ने पांच विकेट खोकर 158 रन बनाये। आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बल्लेबाज आशुतोष शर...