लखनऊ, जून 13 -- डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। सीएएल रेड और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब रेड ने डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। डीडी गोसाईगंज मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लाज पटेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब रेड ने केवाई स्पोर्ट्स क्लब को प्री क्वार्टर मुकाबले में 53 रनों से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इंटरनेशनल क्लब ने सभी विकेट खोकर 106 रन बनाये। प्रबल मौर्य (14 रन), अर्जुन सिंह (34) और यश गुप्ता ( नाबाद 13 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। केवाई स्पोर्ट्स की ओर से मो. अयूब ने चार और शौर्य पाण्डेय ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में केवाई स्पोर्ट्स की टीम 53 रनों के योग पर ढेर हो गई।...