लखनऊ, नवम्बर 26 -- फोटो-- सैयद मोदी बैडमिंटन लखनऊ, संवाददाता। भारतीय स्टार शटलर के.श्रीकांत, एचएस प्रणय, किरन जॉर्ज, थारुण मन्नापल्ली और प्रियांशु राजावत ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय, रक्षिता संतोष और तस्नीम मीर सहित जापान की नोजोमी ओकुहारा ने जीत से शुरुआत की। बीबीडी अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बुधवार को पुरुष एकल में पांचवीं वरीय भारत के के.श्रीकांत ने हमवतन केविन थंगम को 21-13, 21-10 से हराया। श्रीकांत ने अपने अनुभव और कोर्ट पर बेहतरीन सर्विस की बदौलत जीत दर्ज की। मलेशियाई मास्टर्स के उपविजेता के.श्रीकांत दूसरे दौर अब सनीथ दयानंद से भिड़ेंगे। सनीथ ने अभिनव ठाकुर को 21-10, 21-14 से...