लखनऊ, अक्टूबर 12 -- मैन ऑफ द मैच शिवम यादव के आतिशी शतक की बदौलत अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट लखनऊ ने 19वीं चौंधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइजमनी स्टेट क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बाराबंकी को 147 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अवध स्काई ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 303 रनों का विशार स्कोर बोर्ड पर टांगा। शीर्ष क्रम के तीन विकेट जल्द गिर जाने के बाद हर्षित सिंह और शिवम यादव ने पारी को संभाला और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हर्षित सिंह ने 88 गेंदों पर 80 रन शिवम ने 87 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 106 रन बनाये। जवाब में बाराबंकी की टीम 29.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बना सकी। जय प्रकाश गुप्ता ने सबसे अधिक 33 रन बनाय...