लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। पिकलबॉल का विस्तार अब उत्तर प्रदेश में भी तेज़ी से हो रहा है। शुक्रवार को हुई उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन की बैठक में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रदेश में पिकलबॉल के विकास के लिये नई कार्यकारिणी बेहतर फैसले लेगी। बैठक में अरविंद शर्मा को पुनः महासचिव नियुक्त किया गया। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित बैठक में चेयरमैन के पद पर उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह के नाम पर सहमति बनी। अन्य पदाधिकारियों में दिनेश चंद्र द्विवेदी (संरक्षक), सर्वेश गोयल (वाइस चेयरमैन), सुनील तु...