लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। हॉकी प्रेमियों को शहर में हॉकी के हाईवोल्टेज मुकाबले देखने का मौका मिल सकता है। इन मुकाबलों के दौरान भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ियों के साथ ही विदेश के दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के महामुकाबले शहर में आयोजित किये जाने की संभावना है। इसकी जानकारी गुरुवार को भारतीय हॉकी टीम की चयन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह ने दी। विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की नीलामी के साथ ही मुकाबलों के आयोजन नये कलेवर में होंगे। एचआईएल में शामिल टीम के मालिकों के साथ प्रशिक्षकों और आयोजकों के साथ बैठकें हो रही हैं। एचआईएल में यूपी रूद्राक्ष टीम भी शामिल है। लखनऊ को आयोजन स्थल की सूची में शामिल कर...