लखनऊ, नवम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ का केरल से, ओडिशा की भिड़ंत विदर्भ से होगी लखनऊ, संवाददाता। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव, आयुष म्हात्रे, आंजिक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी गत चैंपियन मुंबई टीम रविवार को जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए के लीग मैच में उसके सामने आंध्र प्रदेश की चुनौती होगी। आंध्र प्रदेश की टीम भी मजबूत है। दोनों टीमों ने अभी तक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों टीमों ने अपने मुकाबले जीते हैं। इकाना स्टेडियम में रविवार को तीन अन्य मुकाबले भी खेले जाएंगे। इसमें असम का रेलवे, ओडिशा का विदर्भ से और केरल के सामने छत्तीसगढ़ की चुनौती होगी। पहले दोनों मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज कर मुंबई ने अपनी ताकत का अहसास पहले ही करा दिया है। पहले मैच में आंजिक्य रहाणे ने रेलवे के खिलाफ अर्धशतक ...