लखनऊ, जनवरी 10 -- प्रथम हेमचंद जोशी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले दिन शनिवार को खेले गए मुकाबले में मिड विंटर, स्पोर्ट्स कॉलेज, एलडीए बी, एक्स स्टूडेंट, कॉल्विन कॉलेज, फॉल्कंस, लखनऊ यूथ, टेक्ट्रो धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन और एक्स स्टूडेंट एमयू क्लब की देखरेख में चौक स्टेडियम पर शुरू हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनय सिंह ने किया। इस मौके पर नितई सरदार, निकुंजा सरदार, महेंद्र, असलम और एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल मौजूद रहे। प्री क्वार्टर के पहले मुकाबले में मिड विंटर ने ममता स्पोर्टि्ंग पर 2-0 की रोमांचक जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में एलडीए बी ने रिगेरिया क्लब को 3-0, तीसरे में एक्स स्टूडेंट एमयू क्लब ने मिलानी क्लब को 2-0 , टाइब्रेकर तक खिंचे चौथे मैच ...