लखनऊ, अक्टूबर 29 -- - सिक्किम ने नगालैंड को तीन रन से दी शिकस्त लखनऊ, संवाददाता। मणिपुर की खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अंडर-19 महिला टी-20 ट्रॉफी प्लेट सीरीज के मुकाबले में मिजोरम को पांच विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। पिछले दो मुकाबलों में लगाता जीत दर्ज करने वाली मिजोरम के विजय रथ को मणिपुर ने बुधवार को रोक दिया। अन्य मुकाबलों में सिक्किम ने नगालैंड को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से और मेघालय ने अरुणाचल प्रदेश को 31 रन से हराकर पूरे अंक प्राप्त किये। मेघालय को आज पहली और सिक्किम को दूसरी जीत नसीब हुई। इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम ने आठ विकेट खोकर 86 रन बनाये और मणिपुर के सामने जीत के लिए 87 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। संध्या ने नाब...