लखनऊ, मई 8 -- नोट: कृपया प्रकाशन से पूर्व इसे प्रकाशित न करने का अनुरोध ---------------------- - 10 से खेली जानी है आईटीएफ जे 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप - आयोजन समिति से विदेशी खिलाड़ी ले रहे हवाई अड्डों खुले या बंद होने की जानकारी -चिंता: तनाव बढ़ने से एयरपोर्ट बंद होने पर वापसी की राह होगी मुश्किल लखनऊ, संजीव पाण्डेय शहर में 10 मई से शुरू होने वाले आईटीएफ जे 30 जूनियर टेनिस चैंपियनशिप से कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के चलते खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से किनारा कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार जिन विदेशी खिलाड़ियों ने एंट्री भेजी थी, वे यहां के हालात की जानकारी ले रहे हैं। कोई टूर्नामेंट के आयोजन की जानकारी ले रहा तो कई खिलाड़ी पूछ रहे हैं कि वहां पर एयरपोर्ट खुले हैं या बंद हो गए है। खिलाड़ियों को ...