लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार से प्रदेश भर के दिग्गज तैराकों का मेला लगेगा। उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर के अनुसार 39वीं सब जूनियर और 54वीं जूनियर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप शनिवार से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू होगी। इस चैंपियनिशप में प्रदर्शन के आधार पर 41वीं सब जूनियर और 51वीं नेशनल चैंपियनशिप के लिये उत्तर प्रदेश तैराकी टीम का चयन किया जायेगा। 30 जून तक चलने वाली राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में तीन ग्रुपों में मुकाबले होंगे। ग्रुप वन में 15 से 17 वर्ष, ग्रुप टू में 13 से 14 वर्ष और ग्रुप थ्री में 11 से 12 वर्ष के खिलाड़ी होंगे। 246 पदकों पर कब्जे के लिए तकरीबन 500 तैराकों के बीच मुकाबला होगा। चैंपियनशिप में कुल 82 स्पर्धाएं होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...