लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में अंडर-17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की 69वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 की शुरुआत शनिवार को कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अध्यक्ष एसजीएफआई दीपक कुमार ध्वजा रोहण कर किया। टीमों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा और खेल सचिव सुहास एलवाई मौजूद रहे। मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार पहले दिन बालक-बालिकाओं के 3000 मीटर, 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ के साथ शॉटपुट के प्रथम चरण और क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित किये गये। कुछ स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले...