लखनऊ, सितम्बर 7 -- जिला कबड्डी संघ लखनऊ की देखरेख में जनपदीय कबड्डी सीनियर पुरुष प्रतियोगिता में चाइलॉजी क्लब ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। अवध पब्लिक स्कूल आशियान में आयोजित की गई प्रतियोगिता के फाइनल में चाइलॉजी क्लब ने बीकेटी क्लब को 32-19 से मात दी। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में बीकेटी ने चौक स्टेडियम को 34-24 से और चाइलॉजी क्लब ने केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर को 38-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जिला कबड्डी संघ लखनऊ के अध्यक्ष गोविन्द पांडेय ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस मौके पर अवसर पर सीजी शुक्ला, सचिव अनूप शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसी यादव, संयुक्त सचिव आईएस सिद्दीकी, उपाध्यक्ष एपी बाजपेई, अजय मिश्रा सहित अन्य लोग म...