लखनऊ, जून 29 -- राज्य सब जूनियर और जूनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। राज्य सब जूनियर और जूनियर स्वीमिंग चैंपियनशिप में रविवार को लखनऊ हॉस्टल के कृष्ण यादव ने बालक ग्रुप टू में धमाकेदार प्रदर्शन किया और दो नये कीर्तिमान स्थापित करने के साथ दोहरे स्वर्ण पदक जीते। कृष्ण ने 50 मीटर बटरफ्लाई में 26.45 सेकंड और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 57.63 सेकंड का समय निकालकर आकर्षण का केंद्र बने। चैंपियनशिप में दूसरे दिन कुल आठ नए मीट रिकॉर्ड बने। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में आयोजित की जा रही चैंपियनशिप में बालिका ग्रुप टू की 50 मीटर बटरफ्लाई में गौतमबुद्ध नगर की सिदक कौर ने 32.49 सेकंड, बालक ग्रुप वन की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गौतमबुद्ध नगर के वेदांत चंदा ने 55.61 सेकंड, बालिका ग्रुप वन की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में गौतमबुद्धनगर की शायला ने ...