लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के एथलेटिक्स महिला छात्रावास की प्रशिक्षु खिलाड़ी प्रतीक्षा यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ का नाम रोशन किया। प्रयागराज में आयोजित हुई 20वीं फेडरेशन एथलेटिक्स में ललितपुर की रहने वाली प्रतीक्षा ने दो स्पर्धाओं में दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। प्रतीक्षा ने 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में सभी को पीछे छोड़ स्वर्ण पदक जीता। खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने गुरुवार को लखनऊ पहुंचने पर प्रतीक्षा यादव को सम्मानित किया। प्रतीक्षा के अनुसार वहां भी सम्मान मिला था, लेकिन अपनी कर्मस्थली पर सम्मान मिलना गौरव की बात है। मैं आने वाली राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...