लखनऊ, सितम्बर 19 -- आस्ट्रेलिया ए और भारत ए के चार दिवसीय मुकाबले का अंतिम दिन 150 रनों की विशाल पारी खेलने वाले देवत्त बने प्लेयर ऑफ द मैच लखनऊ, संवाददाता। ध्रुव जुरेल (140) और देवदत्त पडिक्कल (150 रन) के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ए ने चार दिवसीय मुकाबले में आस्ट्रेलिया ए को ड्रा पर रोक दिया। इन बल्लेबाजों की शानदार पारी की बदौलत भारत ए ने पहली पारी में सात विकेट पर 531 रन बनाये और पारी घोषित की। पहली पारी में आस्ट्रेलिया ए के छह विकेट पर 532 रन बनाये थे। दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ए ने बिना विकेट खोए 54 रन बना लिये थे। मैच में खत्म होने से एक घंटे पहले ही दोनों कप्तानों की आपसी सहमति के बाद मुकाबला ड्रा घोषित किया गया। इकाना स्टेडियम में भारत ए ने कल के चार विकेट से 403 रन के आगे का खेल शुरू किया। बारिश के चलते मुकाबला प्रभावित ...