लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल)की देखरेख में चतुर्थ अम्पायर एवं स्कोरर की कार्यशाला सोमवार से शुरू हुई। कार्यशाला में सीएएल के उपाध्यक्ष विनय मोहन, अभिजीत सिंह , राकेश सिंह, कमर हुसैन एवं मो. आरिफ उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में 87 अंपायर एवं स्कोरर भाग ले रहे हैं, जिसमें पांच महिला सदस्य भी हैं। इतनी बड़ी कार्यशाला अभी तक किसी भी जिले की एसोसिएशन ने आयोजित नहीं की है। लखनऊ में क्रिकेट के प्रति इतना उत्साह पहली बार देखने को मिल रहा है। इस कार्यशाला का संचालन एपी सिंह, एसपी सिंह, विकास पाण्डेय, अश्विनी मंधानी एवं रोहित यादव की देखरेख में किया जा रहा है, जिसमें आज नियमों के बारे में पढ़ाया गया, साथ ही बीसीसीआई द्वारा हाल ही में बदले नियमों की जानकारी दी गई। अम्पायर एवं स्कोरर कमेटी के चेयरमैन नईम चिश्ती ने का...