लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। 21वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन मुकाबलों में बुधवार को एलसीए, अशर्फी, गुजराल, स्टार मांटेसरी, सार, लखनऊ हर्टज, टॉस और ग्लोबल स्टार्स, आरबीएन ग्लोबल, एलआरसी और ब्ले विलो ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे। अभिषेक की घातक गेंदबाजी सिंड्रा ग्राउंड पर खेले गए मैच में सार (एसएआर) क्लब ने एलसीए को नौ विकेट से हराया। एलसीए के 61 रनों के जवाब में सार क्लब ने एक विकेट खोकर 64 रन बनाये और जीत दर्ज की। विजयी टीम से अभिषेक कुमार ने 6.5 ओवर में दो मेडन और 25 रन देकर पांच विकेट चटकाये। ---- सचिन ने चटकाये छह विकेट क्रिएटर्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में अशर्फी क्रिकेट क्लब ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम क्लब को 197 रनों से हराया। अशर्फी क्लब के नौ विकेट पर 246 रनों के जवाब में केडी सिंह बाबू क्लब 49 रनों के योग पर ऑल आउट...