लखनऊ, दिसम्बर 11 -- कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में 13 दिसंबर से शुरू हो रही 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय चैंपियनशिप (अंडर 17 बालक एवं बालिका) में प्रतिभाग करने को देश भर से अब तक सात टीमें शहर पहुंच गई हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय विहंगम पांच दिवसीय आयोजन 13 से 17 दिसंबर तक एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जानी हैं। मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि शाम खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। अब तक सीबीएसई, केरल, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश सहित अन्य टीमें मुकाबले के लिए शहर पहुंची। इन टीम के खिलाड़ियों ने केडी सिंह सहित विभिन्न स्थलों पर अभ्यास कर अपनी तैयारी परखी। आयोजन के लिए कॉलेज के एथलेटिक्स स्टेडियम में तैयार...