लखनऊ, नवम्बर 18 -- कबड्डी प्रतियोगिता में जीत के लिए जोर आजमाइश करते खिलाड़ी लखनऊ, संवाददाता। शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चार दिवसीय नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा के दूसरे दिन ट्रैक एंड फील्ड, फील्ड गेम , क्रिकेट, कबड्डी, खो खो आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पदक तालिका में सीतापुर रोड शाखा शीर्ष पर मौजूद है। सेंट जोसेफ ग्रुप की संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पलता अग्रवाल और कर्नल पीके चौधरी ने विजेता बच्चों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सीतापुर रोड शाखा ने राजाजीपुरम शाखा को पांच विकेट से हराकर लगातार पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम की। सीतापुर रोड शाखा के गेंदबाज अयूब ने हैट्रिक विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। राजाजीपुरम की टीम 93 रन...