लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरा नगर स्थित इरम पब्लिक कॉलेज में खेली जा रही यूपी स्टेट अंडर-15 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप के चौथे चक्र की समाप्ति पर शीर्ष वरीयता प्राप्त गौतम बुद्ध नगर के अजय संतोष पर्वथारेड्डी, दूसरी वरीयता प्राप्त वाराणसी के प्रखर त्रिपाठी और चौथी वरीयता प्राप्त कुशीनगर के रामानुज मिश्रा ने 4-4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से बढ़त बना ली है। तीसरी वरीयता प्राप्त सहारनपुर के श्रेयश राज और गोरखपुर के एरीना फिडे मास्टर शाशवत सिंह 3.5-3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहते हुए विजेता बनने की दौड़ में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन और इरम पब्लिक कॉलेज के संयुक्त देखरेख में आयोजित यूपी स्टेट अंडर 15 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में राज्य के 17 जिलों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया| ओपन वर्ग...