लखनऊ, नवम्बर 18 -- जमनलाल शर्मा मेमोरियल राज्य सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। जमनलाल शर्मा मेमोरियल राज्य सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को सीतापुर ने मेरठ को एक तरफा मुकाबले 9-0 से करारी शिकस्त दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में लखीमपुर ने गाजीपुर को 3-2, झांसी ने बाराबंकी को 6-0 और भदोही ने कानपुर को 2-0 से पराजित कर अंतिम चार में स्थान सुरक्षित किया। चंद्रभान गुप्त मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता में सीतापुर और मेरठ के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा। मेरठ के खिलाड़ी गेंद पर कब्जे के लिए ही संघर्ष करते रहे। सीतापुर के कौशिक, अभिनीश ने बेहतरीन स्किल का प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन गोल दागे। कप्तान अमनदीप ने दो गोल किए। दूसरे मुकाबले में भदोही का सामना कानपुर से हुआ। खेल के 18वें मिनट में...