लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ, संवाददाता। खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल विभाग की देखरेख में आयोजित की गई विभिन्न खेल स्पर्धाओं का समापन शनिवार को हुआ। तीन दिन तक शहर के विभिन्न स्टेडियमों में जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिम्नास्टिक की फ्लोर स्पर्धा में अंडर-6 आयु वर्ग के शौमिक, अंडर-8 में अर्नव सोनकर, अंडर-14 में कृष्णा ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में फ्लोर में अंडर-6 में मानवी टंडन और अंडर-10 में वर्मिका अव्वल रही। अंडर-6 बीम में वेदिका को प्रथम स्थान मिला। टेबल टेनिस के अंडर-13 आयु वर्ग के बालक में अर्पित और बालिका में वर्तिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। आयु वर्ग अंडर-15 के बालक वर्ग में श्रीजन सिंह और बालिका वर्ग में साक्षी तिवारी विजेता बनी। मुक्केबाजी में मयंक, कुनाल, दक्ष अग्रहरि, कृष्णा और विशाल विजेता बने। समा...