लखनऊ, सितम्बर 7 -- ला मार्टीनियर फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैच में विंटर रिजर्व क्लब ने मिनी स्टेडियम को 3-0 से जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे। ब्रायन इलेवन और निलमथा क्लब के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े। ला-मार्टीनियर फुटबॉल मैदान पर मिनी स्टेडियम और विंटर रिजर्व के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। मैच की शुरुआत से विंटर रिजर्व ने मिनी स्टेडियम पर हमला बोल दिया। खेल के 13वें मिनट में विंटर रिजर्व के अर्णव ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और टीम का खाता खोला। इसके बाद मिनी स्टेडियम के खिलाड़ी दबाव में आ गये और उनका खेल बिखरा नजर आया। इसका फायदा उठाते हुए खेल के 19वें मिनट में शिवा ने मिनी स्टेडियम की रक्षापंक्ति में सेंध लगाई और बेहतरीन गोल कर विंटर रिजर्व की बढ़त 2-0 पहुंचा दी। पहले हाफ ...