लखनऊ, मई 25 -- रैकिंग टेबल टेनिस लखनऊ, संवाददाता। वर्तिका सिंह ने जिला रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-13 का खिताब जीत लिया। बालिका वर्ग के फाइनल में वर्तिका ने वैष्णवी को 6-11, 11-9, 11-7, 12-10 से हराया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के टेबल टेनिस कॉम्लेक्स में खेले जा रहे टूर्नामेंट में बालक (अंडर-11) एकल के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। खिताबी मुकाबले में प्रणीत अग्रवाल और कबीर आमने-सामने होंगे। सेमीफाइनल मुकाबले में प्रणीत ने रेयान गुप्ता को 11-3,11-6, 11-7 से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में कबीर ने हर्षित को 11-8, 11-4, 11-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसी आयु वर्ग में बालिका वर्ग के फाइनल में आद्या के सामने मेदुरा की चुनौती होगी। पहले सेमीफाइनल में आद्या ने खदीजा को 11-6, 11-3,11-8 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मेदूरा ने आर...