लखनऊ, अक्टूबर 17 -- फोटो--ताइक्वांडो में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रयागराज के खिलाड़ियों ने जीते चार स्वर्ण लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ की प्राची मौर्या, प्रियांशी जुगरान और रिया वर्मा ने 43वीं यूपी स्टेट जूनियर क्योरगी व नौंवी पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्णिम सफलता दर्ज की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित चैंपियनशिप में प्रयागराज की जागृति, आदर्श, आर्यन, अदिति, जौनपुर की रिया व लखीमपुर खीरी की नवदीप कौर ने भी अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते। चैंपियनशिप के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने पदक विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से ब...