लखनऊ, सितम्बर 16 -- रैंकिंग बैडमिंटन महिला एकल में अमोलिका, तनीशा व तरनजीत भी आगे बढ़ीं यूपी के राजन यादव व अंश विशाल गुप्ता भी जीते लखनऊ, संवाददाता। डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल के क्वालीफायर में महाराष्ट्र की मधुमिता नारायण को आसानी से 21-14, 21-12 से हराकर अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। शीर्ष वरीय मानसी सिंह अब अगले दौर में केरल की पवित्रा नवीन से भिड़ेंगी। मंगलवार से टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित टूर्नामेंट में दस लाख रुपए की प्राइजमनी रखी गई है। सोमवार को मुकाबले में केरल की पवित्रा नवीन ने राजस्थान की तनीश...