लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी टी-20 लीग में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ फॉल्कंस टीम में जगह बनाने को प्रदेश भर के खिलाड़ी आज से दो दिन तक जोरआजमाइश करेंगे। फॉल्कंस ने खिलाड़ियों के चयन ट्रायल की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार और सोमवार को इकाना स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किये जायेंगे। ट्रायल के लिए प्रदेश भर के तकरीबन दो हजार खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया हैं। इनमें 1500 खिलाड़ी ही सही पाये गये हैं। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अनुसार ट्रायल में जुलाई 2008 के पहले जन्म लेने वाले खिलाड़ियों को ही ट्रायल में प्रवेश दिया जाएगा। ट्रायल के दौरान फॉल्कंस के चीफ कोच मो. आमिर, बल्लेबाजी कोच कमलकांत कनौजिया, गेंदबाजी कोच इम्तियाज अहमद और फील्डिंग कोच मनोज सिंह ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की परीक्षा लेंगे। चयनित स...