लखनऊ, अक्टूबर 13 -- प्रज्ञान, अदम्य अखिलेश ने दिखाया शानदार खेल लखनऊ, संवाददाता। ओमेक्स सिटी स्थित प्ले एन फिट टेनिस एकेडमी में मिनी टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें नौ वर्ष तक के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। अंडर-7 आयु वर्ग के बालकों की एक्सीलेंट कैटेगरी में प्रज्ञान शरद, अदम्य अखिलेश वर्मा, आरव वर्मा,विनम, अविराज सिंह राणा और बालिका में मायरा मेहता, आपला शंकर, सुयाशी चावला, नवन्या चौधरी, सान्विका पोरवाल शामिल रही। अंडर-9 आयु वर्ग बालिकाओं की एक्सिलेंट कैटेगरी में आरवी गुप्ता, जानवी सिंह,नित्या भारती, रूही श्रीवास्तव और बालकों में आथर्व कुमार, विदित खंडेलवाल, विराट कोहली, अविरल त्रिवेदी रहें। एकेडमी के संस्थापक मोहम्मद उबैद ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...