लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। 43वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू इंवीटेशनल प्राइजमनी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तस्वीर शनिवार को साफ हो गई। पहले सेमीफाइनल में सर्विसेज स्पोर्ट्स पेट्रोलियम बोर्ड ने रोमांचक भिड़ंत में सीएजी ऑफ इंडिया नई दिल्ली को 5-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने इंडियन आर्मी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा। गोमती नगर विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो.शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में सर्विसेज स्पोर्ट्स और सीएजी ऑफ इंडिया नई दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पहले क्वार्टर में पहली सफलता सर्विसेज स्पोर्ट्स को मिली। पांचवें मिनट में...