लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। पॉवर ग्रिड उत्तरी क्षेत्र-तृतीय क्षेत्रीय मुख्यालय की देखरेख में आयोजित पॉवरग्रिड अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पश्चिमी क्षेत्र प्रथम के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वॉलीबॉल कोर्ट पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पश्चिमी क्षेत्र प्रथम ने केंद्रीय कार्यालय को लगातार तीन सेट 25-13, 25-21, 25-21 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। केंद्रीय कार्यालय की टीम रनर अप रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक उत्तरी क्षेत्र तृतीय युगेश कुमार ने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। पॉवर ग्रिड एनआर तृतीय के चीफ मैनेजर (पीआर/एचआर) नीरज पाण्...