लखनऊ, मार्च 4 -- खो-खो, वॉलीबाल और रस्साकशी में छात्राओं ने दिखाया दम इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह लखनऊ, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय यूनानी दिवस (11 फरवरी) के परिप्रेक्ष्य में इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में तीसरे दिन के खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि इरम एजूकेशनल सोसाइटी, इंदिरा नगर के निदेशक ई. ख्वाजा सैय्यद फैजी यूनुस एवं इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल की निदेशक डॉ. शाजिया बेगम ने किया। बैच 2022 एवं 2024 की छात्राओं के मध्य खो-खो का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बैच 2022 की टीम विजयी रही। साथ ही विभिन्न बैच के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के बीच वॉलीबॉल मैच एवं रस्साकशी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। फैजी यूनुस ने इस मौके पर कहा कि कि...