लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 24 से 26 सितंबर तक कासगंज में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर पदक लाने को लखनऊ बालिका कबड्डी टीम की घोषणा रविवार को की गई। आज चौक स्टेडियम पर कबड्डी टीम के गठन को मंडलीय चयन ट्रायल आयोजित किये गये। ट्रायल के बाद खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए किया गया। टीम में नैना, नैन्सी वर्मा, सौम्या जायसवाल, वर्तिका सिंह, सान्या बानो, सानिया गौतम, वंशिका सिंह, उन्नति बंसल, सुनैना, मुस्कान, अनामिका निर्मल, सान्या रावत, शलिनी रावत, इशू का चयन किया गया। रिजर्व खिलाड़ियों में सुनैना और रूचिका को जगह मिली है। चयन ट्रायल के अवसर पर कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष एपी बाजपेयी, वंशिका अग्रवाल, प्रशिक्षक टिंकू और संयुक्त सचिव आईए सिद्दीकी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...