लखनऊ, सितम्बर 23 -- फोटो - 43 वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता एक अन्य मुकाबले में इंडियन आर्मी ने जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज को दी शिकस्त लखनऊ, संवाददाता। एयर फोर्स ने मेजबान कम्बाइंड यूपी हॉस्टल को 5-2 से हरा कर 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू आमंत्रण हॉकी में लंबी उड़ान भरी। गोमती नगर विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में इंडियन आर्मी ने जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज को 8-2 से रौंद दिया। पूल बी में आज एयर फोर्स और कंम्बाइंड हॉस्टल यूपी में जीत के लिए जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। पहले क्वार्टर में दममदार खेल दिखाते हुए एयर फोर्स ने दो गोल दाग कर यूपी को अपनी टीम की क्षमता का परिचय दिया। दिलीप पाल ने और अजीत पंडित ने क्रमश: चौथे और पांचवे मिनट में...