लखनऊ, सितम्बर 2 -- मेजबान उत्तर प्रदेश सहित तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और तेलंगाना ने द्वितीय सब जूनियर व प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में सीनियर टीम चैंपियनशिप के मुकाबलों में पूल ए में तमिलनाडु दो जीत के साथ शीर्ष स्थान पर रहा। वहीं उत्तर प्रदेश दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। वहीं पूल बी में तेलंगाना ने दो मैचों में दो जीत के साथ पहले व पुड्डुचेरी ने एक जीत व एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए नाकआउट में इंट्री की। रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया और रिंग टेनिस एसोसिएशन ऑफ यूपी की देखरेख में आयोजित चैंपियनशि...