लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, संवाददाता। लाल रंग का किट बैग लेकर विराट कोहली जब इकाना स्टेडियम पर अभ्यास के लिए पहुंचे, तो सभी की निगाहें उन पर जा टिकीं। विराट ने मैदान में पहुंच कर हल्का फुल्का वार्म किया, उसके बाद नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास करने लगे। नेट में विकेट के सामने विराट के पहुंचते ही गेंदबाजों को उत्साह दोगुना हो गया। उनको बाल डालने को बेंगलुरू के स्पिनर और तेज गेंदबाज उतर पड़े। सभी उनको आउट करने के प्रयास में थे, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। विकेट से दूर रही गेंदों को विराट ने जाने दिया बाकी को बाउंड्री के पार पहुंचाया। 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने रविवार को इकाना स्टेडियम पर संयुक्त अभ्यास किया। आरसीबी के भुवनेश्वर कुमार ने देर तक गेंदबा...