लखनऊ, सितम्बर 14 -- इंडियन पैरा जूडो एकेडमी और एमडी जूडो क्लब के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अस्मिता जूडो लीग में पहला स्थान हासिल किया। हजरतगंज के हलवासिया कोर्ट स्थित इंडियन पैरा जूडो एकेडमी में आयोजित हुई लीग में सेंट फ्रांसिस कॉलेज की टीम रनर-अप रही जबकि विवग्योर को तीसरा स्थान मिला। विजेता खिलाड़ियों को यूपी टूरिज्म की प्रबंध निदेशक ईशा प्रिया ने सम्मानित किया। इस मौके पर यूपी जूडो एसोसिएशन के सचिव मुनव्वर अंजार मौजूद रहे। परिणाम मिनी बालिका वर्ग ए वर्ग- 25 किग्रा से कम भार वर्ग- वंशिका- प्रथम, अविका राय-द्वितीय, उन्नति साहू और सावी यादव-तृतीय बी वर्ग- 25 किग्रा से कम भार वर्ग- रुकय्या बानो-प्रथम, आयत प्रवीन-द्वितीय, अंशु वर्मा और तृतीय- आराध्या सी वर्ग- 25 किग्रा से कम भार वर्ग- अरैना दीक्षित- प्रथम, प्रियांश पाण्डेय-द्वित...