लखनऊ, अक्टूबर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने अयोध्या हॉकी छात्रावास में तैनात हॉकी प्रशिक्षक रंजना गुप्ता को हटा दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रंजना गुप्ता को विशेष हॉकी शिविर के तहत आवासीय बालिका हॉकी का प्रशिक्षक नियुक्त किया था। हॉकी खेल को और बेहतर बनाने को खेल विभाग ने दमदार प्रशिक्षकों को जोड़ने के लिए विशेष योजना शुरू की थी। इस योजना में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के पद पर रखने के लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह दिया जाना था। हॉकी छात्रावास में प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं ने लखनऊ में ही रंजना गुप्ता की शिकायत की थी और उनपर प्रशिक्षण के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप लगाये थे। इसके बाद खेल निदेशालय की तीन सदस्यीय समिति जांच के लिए गठित की गई। जांच समिति ने अप...