लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ गोल्फ क्लब में रविवार को आयोजित किए गए जीएफआई-2025 गोल्फ टूर्नामेंट में अजय कात्याल ओवरऑल विजेता बने। स्ट्रेट ड्राइव का खिताब ब्रज मोहन को मिला। नियरेस्ट टू पिन में साद अहमद रिजवी ने बाजी मारी। सब जूनियर कैटेगरी में कर्मण्य दत्त तिवारी विजेता और इलाक्क्षी धवन राठौड़ रनर-अप रहीं। जूनियर वर्ग में जान्ह्वी खन्ना चैंपियन बनीं, वहीं वेदांत खंडेलवाल रनर-अप रहे। सीनियर वेटरन वर्ग में जावेद सामी किदवई विजेता और देवेंद्र चौधरी उपविजेता बने। महिला वर्ग में डॉ. श्रृष्टि धवन राठौड़ ने बाजी मारी। दीपा वत्स रनर-अप रहीं। हैंडीकैप कैटेगरी 15-18 में डॉ. रजत माथुर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और चैंपियन बने। ध्रुव गोयल उपविजेता रहे। 10-14 में अमित सिंह विजेता और रजनीश सेठी उपविजेता रहे। 0-9 में जेपीएस सियाल चैंपियन और ऋषि खन्ना रनर-अप ...