लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्व यूथ व जूनियर सैम्बो चैंपियनशिप के लिए लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डॉ.सैयद रफत जुबैर रिजवी को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है। इंडोनेशिया सैम्बो फेडरेशन के अनुसार चैंपियनशिप का आयोजन 28 सितंबर से 6 अक्तूबर तक जकार्ता (इंडोनेशिया) में किया जाएगा। रूसी मार्शल आर्ट शैली की प्रतिष्ठित विश्व यूथ व जूनियर सैम्बो चैंपियनशिप के लिए आमंत्रण पाने वाले डॉ.सैयद रफत पहले भारतीय है। इस उपलब्धि पर देश भर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। वर्तमान में डॉ.सैयद रफत जुबैर रिजवी उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव, किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन है। इंडोनेशिया सैम्बो ...