लखनऊ, सितम्बर 21 -- आस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच चार दिवसीय मुकाबला 23 से दोनों टीमों ने इकाना स्टेडियम पर किया अभ्यास लखनऊ, संवाददता। शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 23 सितंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में भारत ए के दल में मो. सिराज और केएल राहुल शामिल हो गए हैं। इन खिलाड़ियों ने रविवार को भारतीय ए टीम के साथ इकाना स्टेडियम पर कड़ा अभ्यास किया। केएल राहुल और सिराज को भारत ए में शामिल करने को वेस्टइंडीज दौरे से जोड़ कर देखा जा रहा है। भारतीय टीम दो से छह अक्तूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेलेगी। दिल्ली में 10 से 14 अक्तूबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जायेगा। दोनों टेस्ट मैच को देखते हुए टीम प्रबंधन ने दोनों खिलाड़ियों को तैयारी करने को लख...