लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंन रग्बी लीग में अंडर-15 आयु वर्ग में लखनऊ पब्लिक कॉलेज सेक्टर ई आम्रपाली योजना के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वैभवी तिवारी, आंचल सिंह और मरियम ने टीम को जीत दिलाने में विशेष भूमिका निभाई। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी आयोजित की गई लीग में प्रदेश भर की विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-17 में सहारनपुर टीम विजेता बनी जबकि विद्यास्थली टीम रनर अप रही। सीनियर कैटेगिरी में भी सहारनपुर की टीम विजेता बनी और यूपीवाईआरसी की टीम उपजेता रही। विजेता टीम को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर जफर खान ने पदक और ट्रॉफी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...