लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ की सौम्या श्रीवास्तव का चयन आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम में किया गया है। यह टूर्नामेंट पट्टाया (थाईलैंड) में 22 से 29 नवंबर तक खेला जायेगा। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने को भारतीय टीम रविवार को वहां पहुंची। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर तैनात राष्ट्रीय हैंडबाल कोच मो. तौहीद ने बताया कि सौम्या श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीता है। वह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पिछले तीन वर्षों से अभ्यास कर रही हैं। सौम्या के भारतीय टीम में चयन पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय व कोषाध्यक्ष विनय ...