लखनऊ, मई 28 -- 13 पुरुष और 12 महिलाएं करेंगी प्रतिभाग लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली 66वीं सीनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए लखनऊ टीम घोषित कर दी गई है। यूपी एक्वेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन कपूर के अनुसार 31 मई और एक जून को होने वाली चैंपियनशिप में लखनऊ की 25 सदस्यीय टीम जीत के लिए दम दिखायेगी। इनमें 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। लखनऊ टीम: नंदिनी रमन यादव (एलन हाउस पब्लिक स्कूल), धैर्य श्रीवास्तव (क्राइस्ट चर्च कॉलज), इशित पाण्डेय (सिटी कॉलेज लखनऊ), अभी श्रीवास्तव, शिव जायसवाल, कृष्णा दुबे, सैयद अता अब्बास, अरमान श्रीवास्तव, आरुष गुप्ता , ऋजुता साहू, अरुण यादव (सभी सिटी मांटेसरी स्कूल), अनुश्रुति सिंह (डीपीएस गोमती नगर), अंश खुराना (एक्सीलिया स्कूल, ओमेक्स सिटी), अविधा पंडित (आईटी कॉलेज),अरघोदीप ...