लखनऊ, सितम्बर 10 -- पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के शिवम यादव ने द्वितीय जूनियर व यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। हरियाणा के कार्तिक सुहाग ने चैंपियनशिप में पांच वर्गों में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। दिल्ली के जतिन आजाद को तिहरी सफलता मिली। विजेताओं को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने पुरस्कार वितरित किया। गौरव खन्ना एक्सीलिया हाई परफार्मेंस सेंटर में आयोजित चैंपियनशिप में मिश्रित युगल एसएल 3- एसयू 5 में शिवम यादव व महाराष्ट्र की तूलिका जाधव की जोड़ी ने अभिजीत साखुजा व शिवांगी पांडेय की जोड़ी को 21-4, 21-14 से हराया। वहीं दिल्ली के जतिन आजाद के साथ जोड़ी बनाकर उतरे शिवम ने बालक युगल यूथ एसयू 5 में धीरज व यशोधन को 21-9, 21-1...