हरिद्वार, फरवरी 28 -- पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव अभ्युदय के तहत आयोजित खेल और योगासन प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का उदघाटन कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि विवि के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर योगासन में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। कहा कि जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए निरंतर सीखने और चेतन्यता का भाव आवश्यक है। इससे पहले योगासन प्रतियोगिता के लिए 15 फरवरी को आयोजित सेमीफाइनल राउंड में विभिन्न टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। इसमें से 5 उत्कृष्ट टीमों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया। वहीं 23 से 27 फरवरी तक चले नॉक-आउट खेल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। 28 फरवरी को आयोजित फाइनल राउंड प्रतियोगिता में टग ऑफ वॉर, दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडम...