लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबले में बुधवार को लखनऊ फॉल्कंस रिजर्व ने लखनऊ सिटी फुटबॉल क्लब को 3-0 से हरा कर पूरे अंक बटोरे। इसके बाद होने वाले मुकाबले में एक्स स्टूडेंट फुटबॉल क्लब के मैदान में न आने पर उजय फुटबॉल क्लब को वॉकओवर दिया गया। कैंट स्थित दिलकुशा खेल मैदान पर खेले गए मैच में लखनऊ फॉल्कंस रिजर्व और लखनऊ सिटी क्लब के बीच जीत को भिड़ंत हुई। दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर आक्रामक शुरुआत की। खेल के तीसरे मिनट में ही रिजर्व के शोभित ने लखनऊ सिटी की रक्षा पंक्ति को भेद कर फील्ड गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद लखनऊ सिटी ने हमलों की रफ्तार तो बढ़ाई लेकिन गोल नहीं कर सके। 36वें मिनट में रिजर्व के अमन ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। धमा...